Monday, July 6, 2020

Today in History, July 6, 2020

"WORLD ZOONOSES DAY"6 जुलाई 1885 में फ्रेंच जीव वैज्ञानिक, सूक्ष्मजीवविज्ञानी और रसायन शास्त्री लुइस पास्चर ने रेबीज़ (अलर्करोग) के टीके का सफल परीक्षण किया था। रेबीज़ को हाइड्रोफोबिया (जलातंक, जल- भित्ति)के नाम से भी जाता हैं। हाइड्रो का मतलब होता हैं पानी और फोबिया का मतलब होता हैं डर यानी हाइड्रो और फोबिया इन दो शब्दों के मिलने से हाइड्रोफोबिया शब्द बना हैं जिसका मतलब होता हैं 'फियर ऑफ वाटर' यानी पानी से डर लगना। जो इस बीमारी का लक्षण होता हैं। रेबीज़ एक प्रकार का वायरल डिजीज हैं यानी ये विषाणु से फैलने वाला रोग हैं, जो दिमाग मे सूजन पैदा करते हुए पूरे शरीर को प्रभावित करती हैं। रेबीज़ आमतौर पर रेबीज़ या राह्बडोवाइरस से संक्रमित कुत्ते या बन्दर के काटने से होता हैं। इस रोग से ग्रसित व्यक्तियों में जानवरों का लक्षण धीरे - धीरे दिखाई देने लगता हैं।

( On 6 July 1885, the French biologist, microbiologist and chemist Louis Pasteur successfully tested the rabies vaccine.  Rabies is also known as hydrophobia.  Hydro means water and phobia means fear, meaning hydro and phobia, these two words have coined the term hydrophobia, which means fear of water. Which are the symptoms of this disease. Rabies is a type of viral disease, that is, a viral disease that affects the entire body, causing inflammation in the brain. Rabies is usually caused by a dog or monkey bite infected with rabies or rhabdovirus. Symptoms of animals start appearing gradually in people suffering from this disease. )
_________________________________________
Any doubt..please comment...
& thanks for #2cstudybysj #2cstudy #crystalclearstudy #crystalclear

No comments:

Post a Comment

सरस्वती पूजा (Saraswati Pooja)

• शिक्षा वो चादर है जो गरीबी को ढक देती हैं ... ( Education is the sheet that covers poverty .) Vitality Coaching Centre